Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 22 जुलाई (हि.स.)। सिरौली थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी में मंगलवार सुबह एक किसान का शव खेत के पास पानी भरे गड्ढे में मिला है। मृतक की पहचान गांव निवासी हरस्वरूप प्रजापति उर्फ गप्पे (50)के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाल जगत सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे मृतक हरस्वरूप भाभी और भतीजे विजय के साथ खेत में खाद डालने गए थे। खाद पहुंचाने के बाद भाभी और भतीजा घर लौट गए, लेकिन हरस्वरूप वहीं रुक गए। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन खेत पहुंचे तो वहां खाद की बोरियां और चप्पलें तो मिलीं, लेकिन हरस्वरूप का कहीं पता नहीं चला। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने रात करीब नाै बजे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने बाबा कैलाशगिरी मणि मार्ग के पास पानी से भरे एक गड्ढे में शव पड़ा देखा। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। माैके पर पहुंची पुलिस टीम ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ शव को बाहर निकलवाया।
काेतवाल ने बताया कि मृतक किसान के शरीर पर गहरी चोट के निशान नहीं है। हालांकि चेहरे पर हल्की खरोंचें थीं, जो संभवतः किसी जंगली जानवर के कारण हो सकती हैं। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार