Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 22 जुलाई (हि.स.)। नीति आयोग के द्वारा चलाए गए संपूर्ण का अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विदित हो कि नीति आयोग के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास एवं आजीविका मिशन को लेकर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया था। योजना के लिए तय किए गए मानक जिसमें 6-6 पैरामीटर निर्धारित किए गए थे उन सभी में मध्य प्रदेश में सबसे बेहतर कार्य दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड ने किया है।
दमोह जिला और तेंदूखेड़ा विकासखंड दोनों ही आकांछी जिला और आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत चयनित हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर लगातार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने अधीनस्थ अमले को निर्देश देते रहे तथा स्वयं समीक्षा करते रहे। वहीं संपूर्णता अभियान के नोडल संजय अहिरवार सीनियर डाटा मैनेजर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना द्वारा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य किया गया। उक्त उपलब्धि हासिल होने पर दमोह को स्वर्ण पदक से सम्मानित करने की चर्चा सामने आई है बताया जा रहा है जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम बेहतर कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों को प्रोत्साहन के लिए आयोजित सरकार करने जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव