तकनीकी विवि ने जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल, 25 से बी फार्मेसी, 27 से शुरू होगी बीटेक की काउंसलिंग
तकनीकी विवि ने जारी किया काउंसलिंग शेड्यूल, 25 से बी फार्मेसी, 27 से शुरू होगी बीटेक की काउंसलिंग


हमीरपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब 25 जुलाई से पहले चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसलिंग 25 जुलाई से होगी। जिसमें पहले दिन एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 26 जुलाई को सामान्य श्रेणी और ऑल इंडिया कोटे सहित सामान्य वर्ग की उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।

वहीं, जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) वाले अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 27 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी और एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी की काउंसलिंग होगी। 28 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य श्रेणी की काउंसलिंग होगी। 29 जुलाई को सामान्य वर्ग और बेटी है अनमोल व ऑल इंडिया कोटा वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी।

पहले दिन ओबीसी व एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 31 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, कश्मीरी विस्थापित के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। पहली अगस्त को सामान्य वर्ग और ऑल इंडिया कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

तकनीकी विवि के कुलसचिव ने कहा कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) (जेईई मेन और एचपीसीईटी के आधार पर) पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार की तिथि वेबसाइट पर देखकर काउंसलिंग में भाग लेने आए, काउंसलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी। दूसरे चरण की काउंसलिंग दो अगस्त से शुरू होगी।

26 से बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी की काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने संबंधित शिक्षण संस्थानों में चल रहे बीसीए, बीबीए और बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी की पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी किया है। उपरोक्त विषयों की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थान में ही होगी। काउंसलिंग से संबंधित शेड्यूल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं। वहीं, फार्मा डी की काउंसलिंग भी 26 जुलाई से ही संबंधित शिक्षण संस्थान में होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला