Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से मंगलवार एक महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने महिला के पुरुष साथी विश्वजीत मंडल को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार को न्यू टाउन के साहा मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस में एक युवक-युवती पहुंचे थे। उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताते हुए गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में उनके नाम इतिका और विश्वजीत मंडल दर्ज हैं। सोमवार रात दोनों वहीं रुके, लेकिन मंगलवार को महिला का शव कमरे से बरामद हुआ।
पुलिस को यह जानकारी 100 नंबर पर फोन कर एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि साहा मार्केट के एक गेस्ट हाउस में एक पुरुष ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। सूचना पाकर इकोपार्क और न्यू टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
पुलिस को शक है कि दोनों के बीच किसी विवाहेतर संबंध को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी यह परिणति हो सकती है। घटना के बाद आरोपित विश्वजीत मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर ट्रैक कर उसे न्यू टाउन इलाके से पकड़ लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या दोनों सच में पति-पत्नी थे या फिर फर्जी पहचान के साथ गेस्ट हाउस में रुके थे।
घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने गेस्ट हाउस के खिलाफ नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस गेस्ट हाउस में अक्सर कम उम्र के युवक-युवतियां कुछ घंटों के लिए आते हैं और फिर चले जाते हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं के आने की भी शिकायतें की गई हैं। हालांकि, गेस्ट हाउस प्रबंधन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय