सूरजपुर : 12वीं की हायर सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न
सूरजपुर : 12वीं की हायर सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न


सूरजपुर, 22 जुलाई (हि.स.)।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हायर सर्टिफिकेट की अंतिम दिवस की परीक्षा आज मंगलवार को कक्षा 12वीं विषय जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी, मतस्य एवं कुक्कत पालन, भारतीय कला का इतिहास एवं विज्ञान के तत्व जिले के निधारित सात परीक्षा केंद्रो में सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल परिक्षार्थियों की संख्या 308 में से 290 उपस्थित एवं 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी के कुशल मागदर्शन में जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई एवं किसी भी केंद्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय