सुमित सिंह बने युवा मोर्चा भाजपा के नए जिलाध्यक्ष
सुमितसिंहसुमित सिंह


पूर्णिया, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में सुमित सिंह को मनोनीत किया । सुमित सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक विचार है, एक संस्कार है और एक परिवार है, जहां हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।

एक साधारण कार्यकर्ता से भाजपा युवा मोर्चा का ज़िला अध्यक्ष बनने तक की मेरी यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा, संगठन की सीख और साथी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस दायित्व के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया जी एवं ज़िला अध्यक्ष मनोज सिंह जी का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि यह पद मेरे लिए सेवा का माध्यम है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को हर युवा तक पहुँचाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की ताकत है, मैं इस ताकत को और मज़बूत करने का संकल्प दोहराता हूँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह