सुधीर सिंह ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रुप में ली शपथ
सुधीर सिंह ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रुप में ली शपथ


पटना, 22 जुलाई (हि.स.)। न्यायमूर्ति सुधीर सिंह ने मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली, जिन्होंने सोमवार को स्वयं शपथ ली थी, ने पटना उच्च न्यायालय के शताब्दी हॉल में आयोजित एक समारोह में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायमूर्ति सुधीर सिंह को पद की शपथ दिलाई।

15 अप्रैल, 2015 को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत न्यायमूर्ति सिंह, विशेष रूप से आपराधिक मामलों में, महत्वपूर्ण फैसले देने के लिए जाने जाते हैं। 2

महाधिवक्ता पी के शाही, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण प्रसाद सिंह, बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा और बार के कई सदस्यों ने इस अवसर पर न्यायमूर्ति सिंह को बधाई दी। न्यायमूर्ति सिंह, न्यायमूर्ति सी जे पंचोली और न्यायमूर्ति पी बी बजंथरी के बाद पटना उच्च न्यायालय में तीसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी