आईआईटी खड़गपुर के छात्र के गले में  गोली फंसने से मौत, जांच के लिए बना फैक्ट-फाइंडिंग पैनल
आईआईटी खड़गपुर में छात्र की मौत


खड़गपुर, 22 जुलाई (हि.स.) । आईआईटी खड़गपुर से फिर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खड़गपुर के द्वितीय वर्ष के एक छात्र की सोमवार रात गोली गले में फंस जाने से दम घुटने के कारण मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा निवासी चंद्रदीप पवार के रूप में हुई है, जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का छात्र था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रदीप ने रात के खाने के बाद अपने छात्रावास में एक दवा निगलने की कोशिश की, लेकिन गोली गले में अटक गई जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसके दोस्तों और रूममेट्स ने तुरंत उसे बीसी रॉय टेक्नोलॉजी अस्पताल पहुंचाया, जहां तुरंत सीपीआर शुरू किया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रदीप को 21 जुलाई की रात 10:20 बजे आपातकालीन कक्ष में लाया गया। लाने वाले दोस्तों ने बताया कि गोली निगलते ही उसे अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और अस्पताल लाते समय वह बेहोश हो गया था। अस्पताल पहुंचने पर उसकी नब्ज नहीं चल रही थी, ब्लड प्रेशर रिकॉर्ड नहीं हो रहा था और शरीर का रंग नीला पड़ चुका था।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और तीन वरिष्ठ चिकित्सकों ने तुरंत सीपीआर देना शुरू कर दिए थे, दवाएं दी गई और उसे इंटुबेट किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान उसकी सांस नली से गोली का एक टुकड़ा निकाला गया, लेकिन उसके दिल की धड़कन दोबारा शुरू नहीं हो सकी। ईसीजी रिपोर्ट में हार्ट की पूरी तरह से निष्क्रियता पाई गई और रात 11:05 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।

संस्थान ने इस घटना की जांच के लिए दस सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय