एसएसबी 21वीं वाहिनी एवं नेपाल एपीएफ ने भारत-नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर की जॉइंट पेट्रोलिंग
Ssb


पश्चिम चम्पारण(बगहा),22जुलाई(हि.स.)। वाल्मीकिनगर के एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज के अधिकारी एवं जवानों ने मंगलवार की सुबह पड़ोसी देश नेपाल के एपीएफ के अधिकारी और जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर भारत- नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड पर संयुक्त पेट्रोलिंग किया।

यह संयुक्त पेट्रोलिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सीमावर्ती अपराध और अनाधिकृत प्रवेशों को संयुक्त रूप से रोकने के उद्देश्य से चलाया गया। संयुक्त पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी से सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार व नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले द्वारा किया गया। इस दौरान एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के जवानों ने गंडक बराज के नो मैंस लैंड पर पैदल मार्च करते हुए गश्ती अभियान चलाया।

सीमा क्षेत्र से तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और स्थानीय ग्रामीणों के बीच सुरक्षा का भाव जगाने के उद्देश्य से समय-समय पर स्थानीय प्रशासन और पड़ोसी देश के जवानों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गश्ती अभियान चलाया जाता है। मौके पर एसएसबी के एसआई उप निरीक्षक विनोद कुमार, सर्वेश उराव, बलराम कुमार, राजकुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार आदि के अलावा नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर बिग बहादुर गोले,बंबर दबराली, सूरज चौहान, साबिर अली,टीका प्रसाद पौडेल, बृजनंदन कुर्मी आदि जवान शामिल रहे हैं।हि

न्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी