शांति गोल्ड का आईपीओ 25 जुलाई को खुलेगा, प्राइस बैंड 189-199 रुपये प्रति शेयर
आईपीओ के लिए शांति गोल्ड इंटरनेशनल का जारी फोटो


नई दिल्‍ली, 22 जुलाई (हि.स)। स्वर्ण आभूषण विनिर्माता कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए शुक्रवार, 25 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्‍य दायरा (प्राइस बैंड) 189-199 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर 1 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि 10 रुपये अंकित मूल्य वाले आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा 189-199 रुपये तय किया गया है। ये आईपीओ पूरी तरह 1.81 करोड़ इक्विटी शेयरों तक के नए शेयरों का निर्गम है, जिसमें ब्रिकी की पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक शामिल नहीं है। निवेशक न्यूनतम 75 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 75 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्‍यू से 360 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड इस निर्गम से प्राप्त धनराशि का इस्तेमाल जयपुर में इकाई स्थापित करने, कंपनी की कार्यशील पूंजी की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने, कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

उल्‍लेखनीय है कि मुंबई स्थित इंटरनेशनल लिमिटेड विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषणों के ‘डिजाइन’ तैयार करने और उत्पादन में विशेषज्ञता रखती है। फ‍िलहाल कंपनी की स्थापित विनिर्माण क्षमता 2,700 किलोग्राम प्रति वर्ष है। इसका ग्राहक नेटवर्क भारत के 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है, जबकि इसकी अंतरराष्‍ट्रीय उपस्थिति अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और कतर में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर