दिल्ली विधानसभा में 'एनईवीए' प्रशिक्षण का दूसरा दिन
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ एनईवीए प्रोग्राम में अन्य नेता व मंत्री


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}-मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह का प्रशिक्षण केंद्र का दौरा

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (एनईवीए) प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने एनईवीए प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और इस पूरी तरह डिजिटल हो रहे प्लेटफॉर्म का जायजा लिया।

एनईवीए ऐसा डिजिटल सिस्टम है, जिससे विधानसभा की कार्यवाही कागज के बिना, पूरी तरह ऑनलाइन हो सकेगी। इसके जरिए सभी दस्तावेज, कार्यसूचियां और चर्चाएं डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री और मंत्री को इस प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल की जानकारी दी गई और बताया गया कि इससे किस तरह विधानसभा की कार्यशैली में तेजी और पारदर्शिता आएगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह शानदार पहल है और दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। लोक निर्माण मंत्री ने भी कहा कि इस तकनीक से कामकाज और सुगम होगा। दोनों नेताओं को एनईवीए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए स्मार्टफोन भी सौंपे गए।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक एप्लीकेशन’ की सोच को साकार करने की दिशा में यह प्रशिक्षण बेहद अहम है। उन्होंने विधायकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उम्मीद जताई कि मानसून सत्र से पहले सभी विधायक एनईवीए सिस्टम में पूरी तरह निपुण हो जाएंगे।

प्रशिक्षण के दौरान सांसदों को आईफोन के जरिए डिजिटल कार्यसूची देखने और नए लगाए गए कंप्यूटरों से सिस्टम के साथ संवाद करने का तरीका भी सिखाया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दिन भी जारी रहेगा ताकि हर सदस्य डिजिटल प्रणाली में सहज हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / prashant shekhar