सत शर्मा ने अफ्रीका के नाइजर में लापता रामबन निवासी व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया
सत शर्मा ने अफ्रीका के नाइजर में लापता रामबन निवासी व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया


जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा से त्रिकुटा नगर जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की और रामबन जिले के चक्का कुंडी गाँव निवासी रंजीत सिंह के लापता होने के मामले पर चिंता व्यक्त की। रंजीत सिंह कथित तौर पर 15 जुलाई 2025 से अफ्रीका के नाइजर में लापता हैं।

रंजीत सिंह जो पिछले पाँच वर्षों से ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्यरत थे वर्तमान में गोसो नाइजर में तैनात थे। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता को बताया कि हाल के दिनों में रंजीत सिंह के साथ सभी प्रकार के संपर्क बंद हो गए हैं जिससे परिवार और समुदाय गहरे संकट में है।

मामले की गंभीरता और तात्कालिकता को समझते हुए प्रतिनिधिमंडल ने सत शर्मा से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाएँ ताकि लापता व्यक्ति का पता लगाने और उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में तत्काल हस्तक्षेप और सहायता मिल सके।

तत्परता और चिंता के साथ प्रतिक्रिया देते हुए सत शर्मा ने तुरंत विदेश मंत्रालय को मामले से अवगत कराया और व्यक्तिगत रूप से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा। उन्होंने मंत्रालय से रंजीत सिंह का जल्द से जल्द सुरक्षित पता लगाने और उन्हें वापस लाने के लिए राजनयिक और आधिकारिक माध्यमों से सभी आवश्यक उपाय शुरू करने का पुरजोर आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए सत शर्मा ने कहा विदेश में प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षा और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैंने इस मामले को अत्यंत तत्परता से उठाया है और माननीय विदेश मंत्री से व्यक्तिगत रूप से त्वरित और निर्णायक कदम उठाने का अनुरोध किया है। हम इस चिंता की घड़ी में परिवार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि रंजीत सिंह का पता लगाया जाए और उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता