प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता लाने सभी विभागों में पूरी तरह से ई ऑफिस करें लागू : सूरजपुर कलेक्टर
बैठक।


बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)।समय सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर कलेक्टर एस.जयवर्धन ने विभिन्न विभागों में लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता लाने और उसे सशक्त करने हेतु सभी विभागों में पूरी तरह से ई ऑफिस लागू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा ई-ऑफिस एक एकीकृत फाइल और रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली है। यह अधिकारी व कर्मचारियों को सामग्री प्रबंधन करने, आंतरिक रूप से डेटा खोजने में मदद करेगी। कलेक्टर ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से सरकारी कार्यों की गति, दक्षता और पारदर्शिता में सुधार होगा। इस पहल से सरकारी प्रक्रियाओं में संचालन की प्रक्रिया पुख्ता होगी, जिससे फाइलों पर नजर रखना आसान होगा व निर्णय लेने की गति तेज आयेगी।

इसके साथ ही इससे मानव संसाधन और परिवहन लागत में भी बचत होगी, जिससे सरकारी खर्चों में भी कमी आएगी। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने की बात कही और सभी अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए ई-ऑफिस में ही कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समय-सीमा की बैठक में परिवहन विभाग से उपस्थित संबंधित अधिकारी को कलेक्टर ने यात्री वाहनों की लगातार सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाये। यात्री गाड़ी, व्यवसायिक वाहन व स्कूल बस के फिटनेस टेस्ट कराया जाना संबंधित सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय