सैनिक समाज पार्टी ने बी.बी. वर्मा को महासचिव-जनसंपर्क किया मनोनीत
पारटी के नए महासचिव का सवागत करते पारटी नेता्


जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। सैनिक समाज पार्टी जेकेयूटी ने कोर ग्रुप की बैठक में भारत भूषण वर्मा को महासचिव (जनसंपर्क) मनोनीत किया। कर्नल एसएस पठानिया मुख्य संयोजक और सैनिक समाज पार्टी जेकेयूटी के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों की ओर से बी.बी. वर्मा का हार्दिक स्वागत किया और जेकेयूटी तथा इसके लोगों की सेवा के लिए उनके चुने हुए सफर के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

इस दौरान वर्तमान राजनीतिक स्थिति और एनसी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श किया गया और सुशासन, लोगों के कल्याण और सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में विकास और सुधार के पहलुओं पर निराशाजनक और फीका पाया गया। पठानिया ने कहा कि पार्टी का दृढ़ विश्वास है कि जम्मू क्षेत्र के लोगों के साथ न्याय होना चाहिए जो लगातार भेदभाव, उत्पीड़न, शोषण और अधीनता के शिकार रहे हैं।

स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों की सुरक्षा, भूमि की सुरक्षा और कला और संस्कृति की सुरक्षा को शामिल करने के लिए अनुच्छेद 371 के प्रावधानों के साथ एक अलग जम्मू राज्य ही एकमात्र समाधान है। पार्टी ने कहा कि 42000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को अनिश्चित काल तक प्रभावी ढंग से शासित और विकसित नहीं किया जा सकता है। एक अलग जम्मू राज्य के रूप में राज्य का दर्जा बहाल करना वांछनीय नहीं है। इससे राज्य का दर्जा बहाल करने की कोई गुंजाइश/आवश्यकता नहीं बचेगी। लगभग 70 लाख की आबादी वाले 26000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले जम्मू क्षेत्र को एक अलग राज्य बनाया जाना चाहिए। अखनूर रोड पर एक और टोल प्लाजा का निर्माण जम्मू क्षेत्र के साथ भेदभाव का एक विशिष्ट मामला है और इसकी सभी सदस्यों ने निंदा की।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह