डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया, अन्य मुद्राओं की तुलना में भी आई गिरावट
डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया


नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जमकर की गई बिकवाली के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट के साथ बंद हुआ। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 5 पैसे फिसल कर 86.36 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 86.31 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।

रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 86.25 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया और 3 पैसे उछल कर 86.22 के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों ने बिकवाली शुरू करके डॉलर की निकासी शुरू कर दी। ऐसा होने पर मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग बढ़ गई, जिससे रुपये पर भी दबाव बढ़ गया। डॉलर की मांग तेज होने पर रुपया ऊपरी स्तर से 20 पैसे फिसल कर 11 पैसे की कमजोरी के साथ 86.42 के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में मुद्रा बाजार में डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपये की स्थिति में मामूली सुधार हुआ और भारतीय मुद्रा ने निचले स्तर से 6 पैसे की रिकवरी करके 86.36 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

कैपेक्स गोल्ड एंड इंवेस्टमेंट्स के सीईओ राजीव दत्ता का मानना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार से अपने पैसे की निकासी के साथ वैश्विक बाजार में जारी उथल-पुथल ने आज भारतीय मुद्रा को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई। उनके अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत आज मामूली गिरावट आई है, इसके बावजूद मार्केट एक्सपर्ट्स के बीच इसकी कीमत में जल्दी ही तेजी आने की आशंका बनी हुई है। कीमत में तेजी आने की इस आशंका का असर आज मुद्रा बाजार में डॉलर की कीमत में तेजी के रूप में भी नजर आ रहा है।

भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर के साथ ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी आज कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 42 पैसे की कमजोरी के साथ 116.56 के स्तर पर लुढ़क गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 61 पैसे की गिरावट के साथ 101.10 के स्तर तक पहुंच गया।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक