Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 22 जुलाई (हि.स.)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के केन्द्रीय पुस्तकालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रोबिन चैधरी ने यू.जी.सी. नेट जून 2025 परीक्षा के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
केन्द्रीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि रोबिन चैधरी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुस्तकालय ग्रेड ।। भर्ती परीक्षा में भी राजस्थान में सातवां स्थान एवं बीकानेर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है, जिस पर विश्वविद्यालय के कुलगुरू(आचार्य मनोज दीक्षित), कुलसचिव(अरविन्द बिश्नोई) एवं परीक्षा नियंत्रक (डाॅ. बिठ्ठल बिस्सा) द्वारा उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव