टॉन्सिल कैंसर से पीड़ित सुंदरनगर के 73 वर्षीय व्यक्ति का हुआ रोबोटिक सर्जरी से इलाज
डा. पांडा।


मंडी, 22 जुलाई (हि.स.)। टॉन्सिल कैंसर से पीड़ित सुंदरनगर के एक 73 वर्षीय व्यक्ति का हाल ही में मैक्स अस्पताल मोहाली में एक उन्नत न्यूनतम इनवेसिव रोबोटिक सर्जरी से इलाज किया गया। जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के पूर्व विभागाध्यक्ष और डीन अकादमिक तथा वर्तमान में मैक्स अस्पताल में ईएनटी विभाग के निदेशक डॉ. नरेश कुमार पांडा ने कहा कि रोगी को लगातार गले में दर्द और खाना निगलने में कठिनाई हो रही थी। विस्तृत चिकित्सा जांच में दाहिने टॉन्सिल पर एक संदिग्ध वृद्धि का पता चला, जिसके बाद टॉन्सिल कैंसर की पुष्टि के लिए बायोप्सी की गई।

डॉ. पांडा ने आगे कहा कि ट्यूमर लोकलइज्ड था और लिम्फ नोड्स या शरीर के दूर के हिस्सों में नहीं फैला था। गले के अंदर ट्यूमर के गहरे स्थान को देखते हुए, हमने दा विंची एक्सऑय रोबोटिक प्रणाली का उपयोग करके गर्दन के विच्छेदन के साथ ट्रांसओरल रोबोटिक सर्जरी करने का फैसला किया। ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया।

सर्जरी के बारे में बात करते हु, डॉ. पांडा ने कहा कि यह सिर और गर्दन के कैंसर के इलाज के लिए एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जिकल तरीका है। उन्होंने बताया कि इस उन्नत तकनीक से हम मुंह के माध्यम से ऑपरेशन कर सकते हैं और पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। सर्जरी के बाद मरीज़ ने अच्छी प्रतिक्रिया दी, एक हफ़्ते के भीतर खाना निगलना शुरू कर दिया और सामान्य गतिविधियां करने लगा। टॉन्सिल का कार्सिनोमा एक प्रकार का सिर और गर्दन का कैंसर है, जो अक्सर धूम्रपान, शराब के सेवन या एचपीवी संक्रमण से जुड़ा होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा