लॉर्ड्स में गिल के तेवरों पर रिकी पोंटिंग ने कहा- यह शुभमन के स्वभाव से थोड़ा हटकर था
भारतीय कप्तान शुभमन गिल


नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा। हालांकि भारत यह टेस्ट मैच महज 22 रनों से हार गया, लेकिन मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का आक्रामक रूप हर किसी की नजरों में आ गया।

दरअसल, तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रन की बराबरी कर ली थी और अंतिम छह मिनट में दो ओवर फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मैदान पर उतरने में देरी की, जिससे गिल नाराज हो गए। मैदान पर गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें बाद में डकेट भी शामिल हो गए। गिल का यह गुस्सा और आक्रामक रुख कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था। इनमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं।

पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को दिए बयान में कहा, “यह शुभमन के स्वभाव से थोड़ा हटकर था, जैसा मैं उन्हें जानता हूं। मुझे यकीन है कि जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं, वे भी कहेंगे कि वह आमतौर पर ऐसे नहीं होते।”

हालांकि उन्होंने गिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह उनके कप्तान के रूप में नेतृत्व करने का तरीका था। उन्होंने कहा, “यह एक कप्तान का अपने खिलाड़ियों के लिए खड़ा होना था। वह दिखाना चाहते हैं कि अब यह उनकी टीम है और हम इस तरह क्रिकेट खेलेंगे। शायद यह भी था कि वह विपक्ष को जवाब देना चाहते थे।”

पोंटिंग, जो इंग्लैंड में चार बार टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं (2005 और 2009 में कप्तान के रूप में), ने कहा कि इंग्लैंड में खेलना मानसिक रूप से काफी कठिन हो सकता है। उन्होंने कहा, “यूके एक मुश्किल जगह हो सकती है, खासकर तब जब सीरीज हाई-प्रोफाइल हो। वहां की भीड़ बहुत जुनूनी होती है, लेकिन उतनी ही उग्र भी। मीडिया का दबाव भी बहुत होता है – खासकर जब भारत और इंग्लैंड जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हों।”

पोंटिंग ने गिल की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि गिल अब टीम पर अपनी छाप छोड़ना शुरू कर रहे हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे विराट करते थे। रोहित शर्मा वैसे कभी विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा आक्रामक नहीं दिखते थे, हालांकि वे अपने खिलाड़ियों से तीखे अंदाज में पेश आ सकते थे लेकिन गिल का मैदान पर खड़ा होना देखना अच्छा लगा।”

फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है। दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में आमने-सामने होंगी। गिल की कप्तानी और तेवरों पर अब सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे