जींद: सितंबर में होने वाले परिचय सम्मेलन को लेकर पूरे उत्तर भारत में नेटवर्क तैयार
परिचय सम्मेलन की जानकारी देते प्रधान राजकुमार गोयल।


जींद, 22 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी सात सितंबर को जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत का ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक व युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रजा है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.राजकुमार गोयल ने मंगलवार को बताया कि इस परिचय सम्मेलन को लेकर पूरे उत्तर भारत में नेटवर्क तैयार किया गया है। उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं।

परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य अग्रवाल युवक व युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध करवाना है। गोयल ने बताया कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूरे उत्तर भारत में एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया है। जहां हरियाणा में करीबन 300 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में 150 से ज्यादा स्थानों पर ये सेंटर बनाए गए हैं।

इस प्रकार पूरे उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हरियाणा में तो हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र और हर मंडी व कस्बे में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। गोयल ने बताया कि यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन में हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैंकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवनसाथी का चयन करेंगे। इस सम्मेलन में देश व प्रदेश के अनेक राष्ट्रीय अग्रवाल नेता मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन कर रह गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा