मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में स्पेस एप्लीकेशन्स की रीजनल मीट का उद्घाटन किया
स्पेस एप्लीकेशन्स की रीजनल मीट


स्पेस एप्लीकेशन्स की रीजनल मीट


स्पेस एप्लीकेशन्स की रीजनल मीट


गांधीनगर, 22 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी), अहमदाबाद की तरफ से आयोजित स्पेस एप्लीकेशन रीजिनल मीट का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री पटेल ने गांधीनगर में स्पेस एप्लीकेशन रीजनल मीट का उद्घाटन अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, अहमदाबाद के निदेशक नीलेश देसाई, राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार और इसरो-स्पेस एप्लीकेशन केंद्र के वैज्ञानिकों तथा राज्य सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

एक दिवसीय रीजनल मीट में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों, नीति निर्धारकों, उद्योग जगत के अग्रणियों आदि ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए कृषि, आपदा प्रबंधन और नगर नियोजन में सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के उपयोग पर सामूहिक रूप से मंथन-परामर्श किया।

स्पेस क्षेत्र में चल रहे सुधारों और इंडियन स्पेस पॉलिसी 2023 के क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में स्पेस टेक्नोलॉजी के उपयोग का पुनर्मूल्यांकन करना और भविष्य के लिए बुनियादी सुविधाओं का निर्धारण करना है।

विकसित भारत 2047 के लिए स्पेस टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशन के लाभ विषय पर दूसरी राष्ट्रीय बैठक 22 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की तैयारियों के अंतर्गत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर वर्कशॉप आयोजित किए जा रहे हैं।

------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad