Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारिणी सदस्य रमन सूरी ने पवित्र श्री माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन की लगातार हो रही घटनाओं के मद्देनजर कटरा आधार शिविर से लेकर पवित्र भवन तक पूरे श्री माता वैष्णो देवी मार्ग की तत्काल और व्यापक सुरक्षा ऑडिट की मांग की है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सूरी ने देश भर से हर साल इस तीर्थस्थल पर आने वाले एक करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के लिए मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
सुरक्षा ऑडिट की मांग सोमवार को हुए एक दुखद भूस्खलन के बाद की गई है जिसमें एक तीर्थयात्री की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए जिससे ऐसी घटनाओं से बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला गया। सूरी ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी मार्ग पर लगातार हो रहे भूस्खलन बेहद चिंताजनक हैं और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। इंजीनियरों और विशेषज्ञों को पूरे मार्ग का गहन सर्वेक्षण और सुरक्षा ऑडिट करना चाहिए ताकि कमज़ोरियों की पहचान की जा सके और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मज़बूत उपाय लागू किए जा सकें।
इसी महीने एक और भूस्खलन ने नए तीर्थयात्रा मार्ग को बाधित कर दिया जिससे यात्रा अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी। बारिश के दौरान पत्थर गिरने की ऐसी ही घटनाएँ कई बार सामने आई हैं जिसके कारण अक्सर तीर्थयात्रा कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इन बार-बार होने वाली घटनाओं ने पुराने और नए दोनों मार्गों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ पैदा कर दी हैं जहाँ साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। सूरी ने कहा कि भूस्खलन की बढ़ती आवृत्ति एक चिंताजनक संदेश देती है कि यह मार्ग सुरक्षित नहीं है। इसे जारी रहने नहीं दिया जा सकता क्योंकि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों में टिन शेड, लोहे की ग्रिल लगाना और आईआईटी तथा भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के विशेषज्ञों के साथ परामर्श शामिल हैं सूरी ने ज़ोर देकर कहा कि आगे भूस्खलन को रोकने के लिए ऐसे और उपायों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम श्रद्धालुओं की जान जोखिम में नहीं डाल सकते इसलिए तत्काल सुरक्षा ऑडिट किया जाना ज़रूरी है।
सूरी ने यह भी बताया कि हाल ही में हुई श्राइन बोर्ड की बैठक में उपराज्यपाल ने अधिकारियों को भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की फिर से पहचान करने और आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने का निर्देश दिया था। उन्होंने अधिकारियों से इन निर्देशों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सुरक्षा ऑडिट पूरी तरह से और कार्रवाई योग्य हो। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड और सरकार को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना चाहिए। इस पवित्र मार्ग की सुरक्षा में विश्वास बहाल करने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपायों के साथ एक विस्तृत सुरक्षा ऑडिट बेहद ज़रूरी है।
भाजपा नेता ने ट्रैक की संरचनात्मक अखंडता का आकलन करने और भूस्खलन को रोकने के दीर्घकालिक समाधानों को लागू करने के लिए इंजीनियरों, भूवैज्ञानिकों और अन्य विशेषज्ञों के सहयोगात्मक प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने श्राइन बोर्ड से यह सुनिश्चित करने की भी अपील की कि इस आध्यात्मिक यात्रा को अपार आस्था और भक्ति के साथ करने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा मार्ग को सुरक्षित बनाने में कोई कसर न छोड़ी जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह