Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिल्ममेकर और डायरेक्टर राकेश रोशन हाल ही में मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई। राहत की खबर यह है कि राकेश रोशन अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
राकेश रोशन ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मेडिकल स्टाफ के साथ मुस्कुराते आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने 45 साल की उम्र के बाद नियमित हेल्थ चेकअप की अहमियत पर जोर देते हुए लिखा कि समय रहते स्वास्थ्य की जांच कराना बेहद जरूरी है।
राकेश रोशन ने लिखा, ये हफ्ता मेरे लिए वाकई आंखें खोल देने वाला रहा। स्वास्थ्य जांच के दौरान डॉक्टर ने मुझे गर्दन की भी सोनोग्राफी कराने का सुझाव दिया। इसके बाद हमें पता चला कि मस्तिष्क को जाने वाली मेरी दोनों कैरोटिड धमनियां 75% से ज्यादा ब्लॉक थीं। हालांकि इसके कोई लक्षण नहीं थे, जिसे नजरअंदाज करना संभावित रूप से खतरनाक हो सकता था। मैंने तुरंत खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और जो भी जरूरी प्रक्रिया थी, वो करवाई।
राकेश रोशन ने आगे लिखा, अब मैं पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आया हूं और जल्द ही अपने वर्कआउट रूटीन में वापसी की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि मेरा यह अनुभव दूसरों को भी अपने स्वास्थ्य को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित करेगा, खासकर जब बात दिल और दिमाग की हो। 45 से 50 साल की उम्र के बाद इन दोनों अंगों की नियमित जांच बेहद जरूरी हो जाती है।
उनकी इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी, सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने पर खुशी जताई और उनकी हिम्मत को सराहा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे