Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, संस्कृति विभाग रायपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर विकाखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, टाईमलाईन एवं कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार किया जाना है तथा निर्धारित विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा अनुसार रजत जयंती वर्ष 2025-26 का आयोजन किया जाना है।
इस संबंध कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय