बंगाल में फिर लौटेगा बारिश का दौर, दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना
दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना


कोलकाता ,22 जुलाई (हि.स.)।

कोलकाता सहित पूरे दक्षिण बंगाल में दो दिनों की धूप और साफ मौसम के बाद एक बार फिर से बारिश लौटने वाली है। अलीपुर मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में नया निम्नचाप बन गया है, जिसके प्रभाव से बुधवार, 23 जुलाई से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो सकती है। गुरुवार से बारिश की तीव्रता और भी बढ़ने की संभावना है, जो 24 से 26 जुलाई तक रह सकती है।

बारिश के इस अनुमान को देखते हुए मछुआरों को बुधवार शाम तक समुद्र से लौट आने का निर्देश दिया गया है। 24 जुलाई से अगले 48 घंटों तक उन्हें समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

मंगलवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में मौसम सामान्य बना रहेगा। अधिकांश स्थानों पर सुबह से ही धूप खिली रहेगी। हालांकि दोपहर बाद कुछ पश्चिमी जिलों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढक सकता है और हल्की बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है। बुधवार से बारिश बढ़ेगी और कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में शाम से भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

उत्तर बंगाल में पहले से ही बारिश सक्रिय है। मंगलवार को जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में भारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मालदा, दिनाजपुर, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में भी बिखरी हुई बारिश हो सकती है। बुधवार को बारिश की तेजी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन गुरुवार को फिर से उत्तरी जिलों में वर्षा तेज हो सकती है। शुक्रवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश का संभावना है।

मौसम विभाग के तरफ से प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

 

Page Not Found