उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम


देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अभी बारिश जारी रहेगी। राज्य आपदा प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने बताया कि पर्वतीय जिलों को सर्तकता बरने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि बारिश से कुल 202 अवरूद्ध मार्गों में से 168 मार्गों को खोल दिया गया है। शेष 34 मार्ग अवरूद्ध हैं, जिसमें से 03 राज्य मार्ग, 06 मुख्य जिला मार्ग, 01 जिला मार्ग एवं 24 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। कुल 514 मशीनें विभिन्न महत्वपूर्ण एवं मार्ग बन्द होने के सम्भावित स्थानों पर तैनात हैं। बंद मार्गों को यथाशीघ्र खोलने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य गतिमान है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल