15 शहरों में बारिश, दौसा के अलावा में तीन इंच से ज्यादा बारिश
बीसलपुर बांधा्


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में मंगलवार को 15 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश हुई और आगामी दिनों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश दौसा के लवाण में दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर के बहादुरपुर में 70, डीग में 60 और सवाई माधोपुर के खंडार में 64 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, अलवर, डबोक, चूरू, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, संगरिया, दौसा, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, पाली, जयपुर ग्रामीण और हनुमानगढ़ में बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश की बेरुखी के चलते मंगलवार को जयपुर के पारे में उछाल दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 3 और रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जपयुर का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होने के आसार है। 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। कोटा, भरतपुर संभाग में 23 जुलाई को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। 24-26 जुलाई को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 से 30 जुलाई के दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश व भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश