पश्चिम बंगाल : नौकरी का झांसा देकर बिहार ले जाई जा रही थीं 56 युवतियां, एनजेपी स्टेशन पर दो गिरफ्तार
गिरफ्तार


सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (हि.स.)। बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कथित तौर पर मानव तस्करी का शिकार बनाई जा रही 56 युवतियों को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राज्य रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने संयुक्त अभियान चलाकर एक ट्रेन से सोमवार देर रात बचा लिया। इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार शाम जारी अपने बयान में बताया कि ये सभी युवतियां 18 से 31 वर्ष की उम्र की हैं। ये सभी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों की रहने वाली हैं। उन्हें एक बेंगलुरु स्थित कंपनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर ट्रेन में चढ़ाया गया था, लेकिन उन्हें पटना कैपिटल एक्सप्रेस से बिहार भेजा जा रहा था। जांच के दौरान आरपीएफ कर्मियों को एक ही कोच में इतनी बड़ी संख्या में युवतियों के सफर को लेकर संदेह हुआ। पूछताछ में कई विसंगतियां सामने आईं। किसी के पास वैध टिकट नहीं था, बल्कि उनके हाथों पर सिर्फ कोच और बर्थ नंबर लिखे गए थे।

गिरफ्तार दोनों संदिग्धों से जब यह पूछा गया कि बेंगलुरु की नौकरी का वादा करने के बावजूद युवतियों को बिहार क्यों ले जाया जा रहा है, तो उनके जवाब विरोधाभासी निकले। दोनों कोई भी वैध दस्तावेज या नियुक्ति पत्र दिखाने में नाकाम रहे।

अधिकारियों ने बताया कि मानव तस्करी की आशंका को देखते हुए इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल सभी लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर