Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अचानक दिए गए त्याग पत्र पर कहा कि बीच सत्र में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जो त्यागपत्र दिया है वो भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिलवाया गया है। बेनीवाल ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें पुनर्विचार के लिए कहते।
उन्होंने यह भी कहा कि वो एनडीए के विरोध में होते हुए भी उपराष्ट्रपति के चुनाव में सामाजिक और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए धनखड़ में साथ खड़ा रहे और उन्हें वोट किया। मगर उन्होंने पद पाने के पश्चात अपने अंदर की महत्वाकांक्षाओं को कई बार उजागर भी किया।
सांसद ने कहा कि निश्चित तौर पर उन्हें सार्वजनिक रूप से अपने ऊपर बने भारतीय जनता पार्टी के दबाव को लेकर दिए गए इस्तीफे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए । अन्यथा छह महीने बाद दिए गए स्पष्टीकरण को जनता सस्ती लोकप्रियता का नाम दे देगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश