Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट बैंक के लोन डिपार्टमेंट की तिजोरी से 365.53 ग्राम सोना गायब हो गया। यह सोना ग्राहकों ने लोन लेने के लिए गिरवी रखा था। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बैंक के मैनेजर की तहरीर पर दो कर्मचारियों के खिलाफ आज नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना मझोला के दिल्ली रोड पर आईडीबीआई फर्स्ट बैंक की शाखा है। इस शाखा के गोल्ड लोन लोकेशन मैनेजर निजाम ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बैंक बैकिंग व्यवसाय के साथ ही गोल्ड लोन देने का काम करता है। उनकी शाखा में भी गोल्ड लोन देने की सुविधा है। यहां ग्राहक सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं। मैनेजर के अनुसार उनकी बैंक शाखा में रखे गए गोल्ड लोन पैकेटों की आंतरिक समीक्षा के दौरान पता चला कि सात पैकेट जिसमें कुल 365.53 ग्राम सोना था वह तिजोरी से गायब है। यह भी बताया कि तिजोरी के दो मुख्य संरक्षक बैंक में काम करने वाले पवन सैनी और सूरज सैनी हैं। दावा किया कि सूरज ने पूछताछ के दौरान शमुद्दीन साबिर नाम के ग्राहक से संबंधित सोने का पैकेट चुराने की बात स्वीकार की है। दो अन्य उपसंरक्षक निजाम और अक्षयदीप है। यह दोनों पवन-सूरज की अनुपस्थिति में तिजोरी का संचालन करते हैं। मैनेजर निजाम ने केस दर्ज करा कार्रवाई करने की मांग की।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोकेशन मैनेजर की तहरीर के आधार पर मझोला थाने में वहीं के कर्मचारी पवन सैनी और राहुल सैनी के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया गया है। बैंक के दस्तावेजी साक्ष्य मांगा गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल