प्रयागराज वासियों को बाढ़ से जल्द मिल सकती है राहत, कम हो रहा है जल स्तर
प्रयागराज बाढ़ का छाया चित्र


प्रयागराज, 22 जुलाई (हि.स.)। बाढ़ को लेकर प्रयागराज के लिए राहत भरी खबर है। मां गंगा एवं यमुना का जल स्तर कम हुआ है। यह जानकारी मंगलवार सुबह प्रयागराज सूचना विभाग ने दी।

बाढ़ को लेकर मंगलवार की सुबह जारी हुए ताजा ज अपडेट के मुताबिक नैनी क्षेत्र का जलस्तर 70 सेन्टीमीटर नीचे गया है। सुबह 8 बजे तक नैनी में 81.89 मीटर पर जल स्तर है। जबकि प्रयागराज का खतरे का जल स्तर 84. 734 मीटर है।

मां गंगा के फाफामऊ घाट पर जल स्तर 82.26 मीटर पर पहुंचा है। फाफामऊ में लगभग 64 सेंटीमीटर पानी नीचे गया है। इसी तरह बक्शी बांध में 81.88 मीटर पर जल स्तर पहुंचा है, जबकि यहां लगभग 60 सेन्टीमीटर जल स्तर नीचे गया है। हालांकि प्रयागराज से वाराणसी की ओर छतनाग घट पर वर्तमान में 81.38 मीटर पर जल स्तर है। जबकि यहां लगभग 52 सेंटीमीटर पानी नीचे गया है। गौरतलब यह है कि जल स्तर नाप आंकड़ा 79.50 मीटर से शुरू हुआ है। प्रयागराज के सभी बन्धे सुरक्षित है।

बाढ़ से प्रभावित हुए हैं 64 गांव एवं मोहल्ले

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक सदर तहसील के 10 मोहल्ले है। कछार मऊ एवं सरैया, राजापुर देह माफी, असदुल्लापुर मो.बाद, बेली कछार, बेली उपरहार, बघाड़ा ,जहूरउद्दीन, बघाडा बालन, बखतियारा, मयोराबाद, नकौली, नेवादा है।

इसी तरह मेजा तहसील के महेबा, ढेंगुरपुर, नहवाई, चिलबिला, चपरतला, बकसन्डी, सिरोखर, टिकरी, हण्डिया, सिलौंधीकला, झरियारी, इसौटा।

इसी क्रम में फलपुर तहसील के ढोकरी उपरहार, सोनौटी, बदरा, भदकार गांव है।

करछना तहसील के देहली भगेसर एवं हथसरा गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश किया है।

राहत शिविरों में रह है कुल 43 परिवार

बाढ़ से प्रभावित होने वाले 43 परिवार राहत शिविर में रह रहे हैं। इस तरह कुल 220 लोग हैं। जिनमें बुजुर्ग, महिला, बच्चे शामिल है। जबकि कुछ लोग अन्य स्थान में निवास कर रहे हैं। व्यक्तियो की कुल संख्या220 है। हालांकि अभी तक कहीं कोई फसल नष्ट होने की जानकारी नहीं मिली है।

जनपद में बाढ़ से 18 गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है

कुल 95 बाढ़ राहत शिविर चिंहित किए गए हैं। जबकि दो राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें शहर के ऐनीबेसेन्ट स्कूल, ऐलनगंज और कैण्ट मैरेज हॉल सदर बाजार न्यू कैण्ट है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल