प्रयागराज : फंदे से लटका मिला कारोबारी का शव
प्रयागराज के औद्योगिक थाने की फोटो


प्रयागराज, 22 जुलाई (हि.स.)। औद्योगिक थाना क्षेत्र टेंट हाउस में टेंट कारोबारी का शव मंगलवार को फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक ने बताया कि औद्योगिक के अजवइयां पूरा पांडेय गांव निवासी शाहिद 40 वर्ष पुत्र मुस्ताक अहमद टेंट हाउस का काम करता था, वहीं रहता था। मंगलवार को उसका शव टेंट हाउस में फंदे से लटका पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल