केंद्र सरकार में मुंह बंद करने की राजनीति चरम पर : चेतन डूड़ी
केंद्र सरकार में मुंह बंद करने की राजनीति चरम पर : चेतन डूड़ी


अजमेर, 22 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं अजमेर जिला प्रभारी चेतन डूड़ी ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों का जनता से कोई सरोकार नहीं है और वे जवाबदेही से भाग रही हैं।

डूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार में मुंह बंद करने की राजनीति चरम पर है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का एकाएक इस्तीफा इसी प्रवृत्ति का प्रमाण है। उन्होंने इसे पूर्व राज्यपाल और किसान हितैषी नेता सतपाल मलिक के साथ हुए घटनाक्रम से जोड़ा और कहा कि जो भी जनहित की बात करता है, उसे सत्ता से बाहर कर दिया जाता है।

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार को बने करीब पौने दो साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक आमजन के हित में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को समाप्त कर स्मार्ट मीटर योजना लागू की जा रही है, जो जनता पर बोझ बढ़ाने वाली है।

निकाय व पंचायत चुनावों को जानबूझकर टाल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ किया जा रहा है।

राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) की हालत खराब है, अस्पताल इस योजना के तहत सेवाएं देने से मना कर रहे हैं।

डूड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन तमाम मुद्दों को लेकर पूरे राजस्थान सहित देशभर में जागरूकता अभियान चला रही है ताकि जनता को सच्चाई से अवगत कराया जा सके।

उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अजमेर और पुष्कर में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। हाल की बारिश में जलमग्न इलाकों का निरीक्षण कांग्रेस नेताओं द्वारा किया गया, जिससे यह साफ हो गया है कि सरकार सिर्फ कागजों पर योजनाएं चला रही है।

डूड़ी ने कहा कि यह सरकार गरीब, किसान और पिछड़ों के खिलाफ काम कर रही है। संविधान की भावना के विपरीत निर्णय लिए जा रहे हैं और जनता की समस्याओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष