पुलिस ने तीन शातिर चाेराें काे दबाेचा
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


जालौन, 22 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली उरई पुलिस ने मंगलवार काे एक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान चोरी किया गया एक ट्यूबवेल का स्टार्टर और लगभग 38 किलोग्राम ट्रांसफॉर्मर का तेल बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि पीड़ित ने कोतवाली पुलिस काे दी अपनी तहरीर बताया कि 16 जुलाई को अज्ञात चोरों ने उसके ट्यूबवेल का स्टार्टर और ट्रांसफॉर्मर का तेल चुरा लिया था। इस शिकायत के आधार पर कोतवाली उरई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चाेराें की तलाश में जुट गई। 21 जुलाई की रात्रि को कोतवाली उरई पुलिस ने कोंच-उरई रोड पर ग्राम इमिलिया जाने वाले मोड़ से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान महावीर, जीशान और शलीम शाह के रूप में हुई है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा