Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 22 जुलाई (हि.स.)। सफीदों रोड पर रेडक्रॉस द्वारा संचालित कंडम घोषित किए गए कामकाजी महिला आवास की बिल्डिंग से चोरों ने तीस लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। शहर थाना पुलिस रेडक्रॉस सेके्रटरी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रैडक्रॉस सेक्रेटरी रवि हुड्डा ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदों रोड पर रेडक्रॉस द्वारा कामकाजी महिला आवास का संचालन किया जाता था। काफी समय पहले यह बिल्डिंग कंडम घोषित किया गया था। जिसके चलते इस बिल्डिंग में कोई नही रह रहा था। यहां फिजियोथैरपी की मशीनें, जिम का सामान व अन्य सामान रखा हुआ था।
कामकाजी महिला आवास के कमरों तथा वहां रखे सामान को संभाला तो वहां रखी फिजियोथैरपी की मशीनें तथा अन्य सामान गायब था। गायब हुए सामान की कीमत लगभग तीस लाख रुपये है। शहर थाना पुलिस ने रेडक्रॉस के सह सचिव रवि हुड्डा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। मंगलवार को जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि रेडक्रास सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा