Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। शातिर ठगों ने एक ग्रामीण युवक को क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट रिडिम करने के नाम पर शिकार बनाया और उसके खाते से 32 हजार रुपए निकाल दिए। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर पुलिस ने होल्ड किए हुए रुपए रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि ओसियां निवासी हिम्मताराम को फ्रॉडस्टर ने क्रेडिट कॉर्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का झांसा देकर एपीके लिंक भेजकर मोबाईल हैक कर लिया। ठगों ने युवक को क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बनकर फोन किया और उसे बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड में कुछ रिवॉर्ड पॉइंट है जो रिडीम करने हैं। लालच में आकर युवक ने ठगों के बताए एक लिंक पर क्लिक कर दिया और उसका खाता साफ हो गया। ठगों ने के्रडिट कॉर्ड से ऑनलाइन 32 हजार रुपए की ठगी कर ली। परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 32 हजार की राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। उप अधीक्षक रतनसिंह के निकट सुपरविजन में साइबर एक्सपर्ट पुखराज और दयाल सिंह ने ठगी की राशि रिफंड करने में सफलता हासिल की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश