Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी जिला की एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी खेमचंद उर्फ समीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर पुलिस टीम पर हमला और लूट जैसे संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस ने आरोपित के पास से एक पिस्टल, जिंदा और खाली कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की है।
पूर्वी जिले के डीसीपी अभिषेक धनिया के अनुसार, 18 जुलाई की सुबह करीब 5:30 बजे एएसआई मोहम्मद कासिम और कॉन्स्टेबल कृष्णपाल आनंद विहार आईएसबीटी के पास सर्विस रोड नंबर 56 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को देखा और रुकने का इशारा किया। जिसपर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम से लाठियां छीनकर एएसआई कासिम के सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई और उनका मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके बयान पर मुकदमा दर्ज किया।
डीसीपी के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए अपराधी की पहचान की। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपित खेमचंद उर्फ समीर एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पेपर मार्केट इलाके में अपने साथियों से मिलने आ रहा है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया। देर रात आरोपित के आने के बाद उसे रूकने का इशारा किया गया। जिसपर आरोपी ने टीम पर गोली चला दी। जिसके जवाब में हेड कांस्टेबल अमित और सनोच ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं। जिससे आरोपित घायल हो गया। घायल आरोपित को एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी