भूना में चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को हरिद्वार से किया काबू
फतेहाबाद। हरिद्वार से पकड़ा गया चोरी का आरोपी।


फतेहाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। एसपी सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टोहाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने भूना में हुई लाखों रुपये की चोरी के एक मामले में मुख्य आरोपी को हरिद्वार से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश उर्फ नानू पुत्र बोबी निवासी वार्ड नंबर 2, राजनगर, टोहाना के रूप में हुई है। मंगलवार को इस बारे जानकारी देते हुए सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई थाना भुना क्षेत्र में दर्ज एक मामले में की गई है। यह शिकायत सुनील कुमार पुत्र रामलाल निवासी अग्रवाल कॉलोनी, भूना द्वारा 5 जुलाई को दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 4 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ प्रीति मैरिज पैलेस, भूना में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जब वह 5 जुलाई काे घर लौटा तो मकान का मुख्य द्वार टूटा मिला। ऊपर के कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर से 7 लाख नकद, सोने का हार सेट 1.5 तोला, चेन 1.5 तोला, दो टॉप्स आधा तोला और दो चूडिय़ां तीन तोला चोरी हो चुकी थी। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरिद्वार से आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की। मामले की जांच जारी है, और अन्य संभावित आरोपियों तथा चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा