उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस नाले में गिरने से यात्री की माैत, आठ घायल
नाले में पड़ी बस


बिजनौर, 22 जुलाई (हि.स.)। चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही उत्तराखंड परिवहन विभाग की एक बस मंगलवार को नाले में गिर गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और चालक-परिचालक समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर मृतकों की पहचान शुरू कर दी।

नगर कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बस यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही थी। बस में चालक-परिचालक के अलावा सात यात्री मौजूद थे। बस मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजनौर बैराज के पास पहुंची थी, तभी चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बरसाती नाले में जा गिरी। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने शीशे तोड़कर किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकालाकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया है, बाकी का इलाज चल रहा है। मृतक यात्री की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र