पश्चिम चंपारण में यूरिया की भारी किल्लत,किसान बेहाल
पश्चिम चंपारण में यूरिया की भारी किल्लत,किसान बेहाल।


बेतिया, 22 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण में यूरिया खाद की जबरदस्त कमी से किसान बेहाल हैं। खेतों में धान और गन्ने की फसल को उर्वरक की सख्त ज़रूरत है, लेकिन खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं।

सुबह से लाइन में लगे किसानों को दुकानों पर ताले लटके मिले। खाद का आवंटन होने के बावजूद ज़मीन पर इसकी उपलब्धता नहीं है। कई किसान मायूस होकर खाली हाथ लौट गए।

किसानों संतोष सिंह, राजेश यादव, मोहम्मद मियां, चिरकुट पासवान, उषा देवी, सरिता देवी समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने बताया कि खाद मिलने की सूचना पर वे सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन किसी भी दुकान पर खाद नहीं मिली।

किसानों ने नाराजगी जताई कि न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही फोन पर संपर्क हो पा रहा है। अब सवाल यह है कि किसानों को राहत कब मिलेगी और जिम्मेदार कब जवाब देंगे?

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक