Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में एक कॉलोनी की नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर एक युवक ने जबरदस्ती दुराचार किया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह चांदनीबाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती है। उसकी भतीजी 16 साल की है, जोकि अपनी दादी के घर में रहती है। भतीजी ने उसे आकर बताया कि तसव्वुर, जोकि दूसरी कॉलोनी में किराए पर रहता है। उससे उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। तसव्वुर ने उससे कहा था कि वह उससे प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। तस्वर ने उसे अपने किराए के मकान में बुलाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करनी शुरु कर दी।
लड़की ने उसे यह भी कहा कि यह सब शादी के बाद होगा, लेकिन तस्वर ने उसकी एक न सुनी उसके मना करने के बाद भी उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह 2-3 दिन तक उसे शादी करने का झांसा देकर टालता रहा। फिर अब उसने कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उससे निकाह नहीं करेगा।
इसी डर की वजह किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन जब उसने शादी करने से साफ इंकार किया तो उसने पूरी घटना अपनी चाची को बताई । जिसकी रिपोर्ट चाची ने थाना चांदनी बाग में कराई है। सोमवार को पुलिस ने महिला की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा