पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 'बलूचिस्तान ऑनर किलिंग' पर स्थगन प्रस्ताव
पाकिस्तान नेशनल असेंबली। फोटो-फाइल


इस्लामाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 'बलूचिस्तान ऑनर किलिंग' पर स्थगन प्रस्ताव करते हुए बहस कराने की मांग की है। इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से इस घटना की गहन जांच कराने का आह्वान किया है। बलूचिस्तान पुलिस ने कहा कि इस घटना में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस नृशंस हत्याकांड में पकड़े गए लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

डान अखबार की खबर के अनुसार, पीपीपी के कई सांसदों ने सोमवार को नेशनल असेंबली सचिवालय में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। इसमें बलूचिस्तान में तथाकथित सम्मान के नाम पर एक पुरुष और एक महिला की नृशंस हत्या पर बहस कराने की मांग की गई है। मांग की गई है कि इस बर्बर हत्याकांड पर चर्चा के लिए सदन की नियमित कार्यवाही स्थगित कर दी जाए। प्रस्ताव में सदन से इस अपराध की कड़े शब्दों में निंदा करने का आग्रह किया गया।

स्थगन प्रस्ताव पर सांसद शाजिया मर्री, राजा परवेज अशरफ, शाहिदा रहमानी, मेहरीन रज्जाक भुट्टो, आगा रफीउल्लाह और अन्य के हस्ताक्षर हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, शरीफ ने सोमवार को बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री से बात की और इस बात पर जोर दिया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि ऑनर किलिंग की घटना की गहन जांच जरूरी है।

उधर, बलूचिस्तान पुलिस ने कहा कि क्वेटा जिले में एक पुरुष और एक महिला की हत्या में शामिल कम से कम 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ईद-उल-अजहा से पहले तथाकथित सम्मान के नाम पर आयोजित एक कबाइली जिरगा के आदेश पर इन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बलूचिस्तान पुलिस प्रमुख मोअज्जम जाह अंसारी ने बताया कि महिला का परिवार और उसके कबीले के सदस्य कथित तौर पर इस हत्या में शामिल थे। उन्होंने कथित तौर पर विवाहेतर संबंध रखने के आरोप में महिला और उसके साथी की हत्या कर दी। महिला की गोली मारकर हत्या करने वाला व्यक्ति उसका भाई है।

इससे पहले रविवार को खबर आई कि महिला और पुरुष ने प्रेम विवाह किया। इसके बाद उनके परिवारों ने उन्हें एक दावत के बहाने बुलाया। फिर उनको जिरगा के फैसले के बारे में बताया गया। इस बीच एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने कबीलाई सरदार शेरबाज सतकजई को दो दिन के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। इस हत्याकांड में सरदार शेरबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद