Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले की भूना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज चार अलग-अलग मामलों में वांछित स्थायी वारंटी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 4, भूना के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध 23 फरवरी 2023 को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह मुख्य सप्लायर के रूप में संलिप्त था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा था, जिस कारण उसे अदालत से स्थायी वारंटी घोषित करवाया गया था। इसके अतिरिक्त, विक्रम के खिलाफ नशा तस्करी से जुड़े तीन अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था। उसके खिलाफ 21 अगस्त 2020, 11 फरवरी 2021 तथा 5 सितम्बर 2022 को थाना भूना में यह मामले दर्ज हुए । भूना थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में जिले में नशा तस्करों व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की भी गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा