महापौर ने किया सफाई मित्रों से स्वास्थ्य को लेकर संवाद
निगम


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। ''सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ'' अभियान के अंतर्गत ग्रेटर निगम द्वारा सफाई मित्रों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को झोटवाड़ा जोन, मालवीय नगर जोन एवं नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सफाई मित्रों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

महापौर ने कहा कि ''स्वच्छ जयपुर'' के संकल्प को पूर्ण करने में सफाई मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका स्वस्थ रहना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व में भी कैम्पों के माध्यम से सफाई मित्रों के बच्चों के लिए सर्वाइकल वैंक्सीन लगवाई गई थी आगे भी हम ऐसे कैम्प लगाए। उन्होंने कैम्प के दौरान कार्य पश्चात् कैसे हाथो की सफाई करनी चाहिए, वह स्टेप अनुसार करके बताया। नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य शिविर चरणबद्ध तरीके से सभी जोनों में आयोजित किए जा रहे है जिसके अन्तर्गत बुधवार को जगतपुरा जोन, विद्याधर नगर जोन, सांगानेर जोन, मानसरोवर जोन एवं मुरलीपुरा जोन में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में सफाई मित्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की जांचें की जाकर दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश