ईडी के विरोध में कांग्रेस कार्यकताओं ने किया प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी
राजधानी रायपुर में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन


-भूपेश बघेल का आरोप साय सरकार अहमदाबाद से चल रही

रायपुर 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी का असर पूरे छत्तीसगढ़ में दिखा।उन्होंने आरोप लगाया कि विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चल रही है । रमन सरकार में मुख्य सचिव रहे अमन सिंह और अडानी मिलकर सरकार चला रहे हैं ।रायपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और नारेबाजी की।यह प्रदर्शन दो घंटे तक चला।इस दौरान शहरों में नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई।

पूरे प्रदेश में इस आंदोलन के लिए नियुक्त प्रभारियों के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह -जगह पर आर्थिक नाकेबंदी की ।राजधानी रायपुर में मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में मालवाहकों को रोका गया , तो वहीं विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में, साकरा में सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में, आरंग रसनी के पास पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में, तिल्दा में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के नेतृत्व में और बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर में पेंड्रीडीह के पास बिलासपुर – रायपुर मार्ग पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंतके नेतृत्व में विरोध किया गया ।महासमुंद कांग्रेस कमेटी ने जिले के चार जगहों नेशनल हाइवे में चक्काजाम किया गया।बालोद जिला में कांग्रेस ने आज राजनांदगांव-बालोद-दल्ली राजहरा मुख्यमार्ग कुसुमकसा तिराहा चौक पर चक्काजाम किया ।

कवर्धा में रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर तंबू गाड़ कर चक्काजाम कर दिया।प्रदर्शनकारियों ने “ईडी-सीबीआई हटाओ, अडानी भगाओ – राज्य बचाओ” जैसे नारे लगाए।यह आंदोलन दोपहर दो बजे तक चला।ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी का असर पूरे छत्तीसगढ़ में दिखा। जशपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांसाबेल में नेशनल हाईवे पर आर्थिक नाकेबंदी की। दो घंटे तक यहां चक्काजाम किया। जिससे आवागमन ठप हो गया।रायगढ़ जिले के मुड़ागांव में सैकड़ों पेड़ों की कटाई को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया गया था।कांग्रेस संगठन प्रभारी भानुप्रताप सिंह और पूर्व विधायक यूडी मिंज ने राज्य सरकार और मोदी सरकार पर अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा