कांकेर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम 23 जुलाई को
कांकेर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम 23 जुलाई को


कांकेर, 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में 23 जुलाई को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ 2.0 अभियान के तहत जिला स्तर पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है क‍ि, ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ 2.0 अभियान के तहत सभी मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह जन सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है।

कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों, कर्मचारियों और हितग्राहियों से कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इसके तहत जिले की सभी शासकीय संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं के घरों में पौधे लगाए जाएंगे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि, एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के अंतर्गत चयनित आवास हितग्राहियों को अपने घरों के आसपास पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राही को दो पौधे निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे वे अपने परिवेश को हरित और स्वच्छ बना सकें। इस अभियान की प्रगति को पारदर्शी और जनसुलभ बनाने के लिए सभी गतिविधियों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। यह डिजिटल पहल न केवल अभियान की पहुंच को बढ़ाती है, बल्कि नागरिकों को इसकी जानकारी प्राप्त करने और इसमें शामिल होने का अवसर भी प्रदान करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर