Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 22 जुलाई (हि.स.)। नवादा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 120, हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा मोड़ और डोमन विभगहा के समीप मंगलवार को पिकअप वाहन ने एक साइकिल सवार 55 वर्षीय सकरा निवासी आदित्य सिंह के इकलौते पुत्र अरविंद कुमार सिंह को रौंदा दिया। जिससे मौके पर हुई मौत हो गईं। इस घटना के बाद घंटो सड़क जाम रही। मौत से गुसाए परिजनों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है । जिससे आवागमन बाधित हो गई।
परिवार का कहना है कि थाना अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी को यहां आने के बाद ही सड़क जाम हटाया जाएगा। मौके पर हिसुआ पुलिस पहुंची इस मामले पर प्रशासन का कहना है कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आगे की कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया गया। आवागमन सुचारू रूप से बाहल किया गया।
उसके बाद परिवार को समझाकर आगे की करवाई करते हुए उन्हें लाभ पहुंचने का भरोसा दिया गया।। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने दुर्घटना में शामिल वाहन को जप्त कर लिया है ।मुआवजा के लिए सरकार को लिखने की भी बात कही गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन