सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत


सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत


कामरूप (असम), 22 जुलाई (हि.स.) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के रानी इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया की रानी पुलिस आउटपोस्ट इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप के चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि हादसे के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक की पहचान रूपम दास के रूप में की गई। घटना के समय वह पलाशबारी काम करने के लिए जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत बाइक चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी