बागपत में लगा कांवड़ियों का जमावड़ा, दो किमी की लंबी लाइन
कांवड़ियों की भीड़ को कंट्रोल करते बागपत एसपी सूरज कुमार राय


बागपत, 22 जुलाई (हि.स.)। बागपत जिले में सुप्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर पर भगवान आशुतोष परशुरामेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए मंगलवार रात को कांवड़ियों का जमावड़ा लगने लगा है। प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है मंगलवार काे कांवड़ियों की लाइन 2 किलोमीटर लंबी हो गई। बुधवार को लाखों कांवड़िया जलाभिषेक करेंगे।

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह की शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जा रही है। सावन शिवरात्रि तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 24 जुलाई को अर्धरात्रि में 2 बजकर 24 मिनट पर होगा। बागपत में जलाभिषेक के लिए लाखों कांवड़ियों की बागपत में जुट गई है। मंगलवार शाम को जलाभिषेक के लिए दो किमी लम्बी कतार हो गयी। धीरे धीरे अर्धरात्रि तक यह लाइन ओर लंबी हो जाएगी। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे के आसपास जलाभिषेक शुरू होगा जिसके लिए अभी से कतारे लगनी शुरू हो गई है। मंदिर के आसपास क्षेत्र में लाखों कावड़िया ठहरे हुए हैं जो रात्रि में ही शिव मंदिर की ओर बढ़ेंगे, जिनकी व्यवस्था के लिए हजारों सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं। मंगलवार को जिले के आला अधिकारी एसपी बागपत सूरज कुमार राय, जिला अधिकारी अस्मिता लाल, अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, एडीएम पंकज कुमार मौके पर व्यवस्था बनाए हुए हैं। मंदिर के द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिक्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

एसपी ने संभाली कमान

एसपी बागपत सूरज कुमार राय द्वारा पुरामहादेव मंदिर परिसर के साथ कांवड़ मार्ग का निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया जा रहा है। उनका कहना है जिले में सुरक्षा के सभी संभावित प्रबंद किये गए है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर लगातार निगरानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी