Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। अहराैरा थाना इलाके में मंगलवार काे सर्पदंश से एक बुजुर्ग महिला की माैत हाे गई है। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मानिकपुर गांव निवासी फग्गो देवी सुबह घर में उपले हटा रही थीं। उपले के नीचे छिपे जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि महिला की मौत सर्पदंश से हुई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा