Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। शासन ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में तैनात नौ पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गरिमा स्वरूप को राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, अरविंद कुमार मिश्रा को अपर सूचना निदेशक, विनोद कुमार गौड़ को फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अब तक प्रतीक्षारत रहीं डॉ. अलका वर्मा को निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरव रंजन श्रीवास्तव को उप सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अमित कुमार को अपर जिलाधिकारी बहराइच, महेंद्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ बनाया है । अविनाश चंद्र मौर्य को अपर जिलाधिकारी औरैया और नरेंद्र सिंह को उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है। वह अब तक मुरादाबाद के उप-जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक